Advertisement

Child Sex Abuse: Parents और Relatives से ज़्यादा ख़तरा? (BBC Hindi)

Child Sex Abuse: Parents और Relatives से ज़्यादा ख़तरा? (BBC Hindi) ऐसी आम धारणा है कि बच्चों के यौन शोषण में ज़्यादातर अजनबी लोगों का हाथ होता है जो उन्हें शोषण के लिए ग्रूम करते हैं. पर फ़िलीपींस में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं जिसके मुताबिक बच्चों के यौन शोषण के दो तिहाई मामलों में उनके मां बाप या करीबी रिश्तेदार शामिल होते हैं. फ़िलीपींस वैश्विक स्तर पर बच्चों के यौन शोषण का केंद्र बन गया है जहां ऐसे मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. देखिए बीबीसी संवाददाता माइक थॉम्पसन की ये खास रिपोर्ट जिसकी कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.

यौन शोषण,बच्चे,शोषण,फ़िलीपींस,रिश्तेदार,वैश्विक स्तर,मनीला,माता पिता,बच्चों का उत्पीड़न,सेक्सुअल हैरेसमेंट,बीबीसी हिन्दी,sexual harassment,children,philippines,manila,relatives,parents,child abuse,child sex abuse,bbc hindi,

Post a Comment

0 Comments