Advertisement

महिला टीचर बनी किसान, 50 परिवारों को खिलाती है आर्गेनिक सब्जियां।Natural vegetables farming

महिला टीचर बनी किसान, 50 परिवारों को खिलाती है आर्गेनिक सब्जियां।Natural vegetables farming Delhi School's Government teacher provides Natural vegetables to her family and Neighbors. She grows these vegetables in one-acre land near to his residence. She uses no pesticides and insecticides and other chemicals. She practices natural farming and use natural organic manure and pesticides. She gets high price of her natural vegetables. Her organic vegetables are in huge demands. Supriya has become a progressive farmer and leading new path for other farmers. You all can be the part of it. Choose a farmer and promote family kisan concept though you get chemical free grain and vegetables and farmers would get good price of their produce.
ड्राईंग रूम में सजी इन सब्जियों को देखिए ये सब्जियां पूरी तरह आर्गेनिक हैं और लोग इन्हे बड़े चाव से खरीद रहें है खरीदे भी क्यों ना आर्गेनिक सब्जियां मिलती कहां हैं हम जो सब्जिया मार्केटं से खरीदते है उन पर बेतहासा पेस्टिसाईडस छिड़का जाता है लेकिन दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मैथ की टीचर सुप्रिया अपने पड़ोसियों को नेचुरल सब्जियां खिला रही हैं एक दिन सुप्रिया को जब पता चला की हम सब्जियों के साथ बेतहासा पेस्टिसाईडस भी खा रहे हैं तो इन्होने तय किया अब ये खुद ही आर्गेनिक सब्जियां उगाएंगी और अपने परिवार और दूसरे लोगों को भी खिलाएगीं। सुप्रिया सब्जियां कहां और कैसे उगाती हैं और लोगों तक कैसे पंहुचाती हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस फिल्म में देगें। सुप्रिया दिल्ली के रोहिणी में रहती हैं इन्होने पास के गांव कराला में एक एकड जमीन लीज पर ली। इस जमीन में सुप्रिया ने 17 तरह की आर्गेनिक सब्जियां उगा दी हैं इन सब्जियों में किसी भी तरह का रासायनिक खाद या पेस्टिसाईडस नहीं डाला गया है यही सब्जियां सुप्रिया अपने परिवार को भी खिलाती हैं और अपने पड़ोसियों को भी।
#Naturalvegetables #organicfarming #urbanfarming #communityfarming #womanfarmer #progressivefarmer

Technical Farming,Agriculture,Kheti- Baadi,Khet,Khalihan,Kisaan,Environment,Organic,Farming,Zero,Budget,prakrtik,kheti,

Post a Comment

0 Comments