Advertisement

Desh Deshantar: माता-पिता देखभाल और नया कानून | New Law on Caring For Parents

Desh Deshantar: माता-पिता देखभाल और नया कानून | New Law on Caring For Parents इस समय देश में करीब 10.5 करोड़ बुजुर्ग लोग हैं और 2050 तक इनकी संख्या 32.4 करोड़ तक पहुंच जाएगी। भारत सहित 64 ऐसे देश होंगे जहाँ 30 प्रतिशत आबादी 60 वर्ष से अधिक उम्र की होगी।ऐसे में आझ के दौर में एकल परिवार के दौर में बुजर्गों की देखभाल और भरण पोषण एक बड़ी समस्या के तौर पर उभर रही है ऐसे में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुजुर्गों की देखभाल के लिये मेंटिनेंस ऐंड वेलफेयर ऑफ पैरंट्स ऐंड सीनियर सिटिजन ऐक्ट 2007 में संशोधन पर मुहर लगा दी है नये बिल के मुताबिक अब घर के बुजुर्गों की जिम्मेदारी सिर्फ बेटे ही नहीं, बल्कि बहू-दामाद, गोद लिए गए बच्चे, सौतेले बेटे और बेटियों को भी होगी। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते इस बिल को सदन में पेश किया जा सकता है। बिल लाने का मकसद बुजुर्गों का सम्मान सुनिश्चित करना है।

Guests: Chakshu Roy, Head of Outreach, PRS Legislative Research,
J.R. Gupta, President, Senior Citizens Council, Delhi,
Anish Kumar Gupta, Additional Advocate General, Haryana, Supreme Court,
Sonali Sharma, Head of Communications, Help Age India,

Anchor: Kavindra Sachan

Producer: Sagheer Ahmad

Rajya Sabha TV,RSTV,Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Bill,2019,Welfare of Parents,Union Cabinet,Senior Citizens (Amendment) Bill,Parents,Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizen Act,2007,Special Police Unit,Senior Citizens,Rights are recognised under the Constitution. Sons-in-law,Daughters-in-law,Senior Citizens: Draft Bill,Children,Senior Citizens Homes,Maintenance,Tribunal for Justice,Housing and Health Care,New Law,

Post a Comment

0 Comments