wonderful car and wonderful review given by a Ibad, honest review of royal Enfield bullet 500cc with all specification and details of his silencer, why should buy royal Enfield, how much should be the top speed, vibration and everything he has covered in this video. must watch and appreciate the review by clicking on like and subscribe button.
Royal Enfield अपनी बाइक्स को लगातार ABS सेफ्टी फीचर से लैस कर रही है। अब कंपनी ने अपनी दमदार बाइक Bullet 500 को एबीएस के साथ उतार दिया है। Bullet 500 ABS वेरियंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,86,961 रुपये रखी गई है। नॉन-एबीएस वेरियंट की तुलना में बुलेट 500 एबीएस वेरियंट की कीमत करीब 14 हजार रुपये ज्यादा है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 500 में ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है। सेफ्टी फीचर के अलावा बाइक में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 499cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 5,250rpm पर 27.2hp का पावर और 4,000rpm पर 41.3Nm टॉर्क जनरेट करता है।
एबीएस वाली बुलेट 500 की बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं, बाइक के नॉन एबीएस वेरियंट को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। इससे माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड बिना एबीएस वाली बुलेट 500 को बंद कर सकती है।
Subscribe Now:
Follow On Twitter:
Follow On Facebook:
Follow On Instagram:
Latest Videos:
Keep liking ||Keep watching ||Keep Sharing
Video Made By Digvijay Singh Tomer
0 Comments