Advertisement

Samachar @ 6pm: PM Modi departs for Delhi after completion of his Russia visit

Samachar @ 6pm: PM Modi departs for Delhi after completion of his Russia visit - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्लादिवोस्तोक में 5वें पूर्वी आर्थिक मंच को किया संबोधित,...कहा- अपनी 'एक्ट ईस्ट' नीति के तहत भारत ने पूर्वी एशिया के साथ बढ़ाई सक्रिय भागीदारी , रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र के विकास के लिए 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर मदद की घोषणा ..

पीएमः 'एक्ट ईस्ट' नीति पर ज़ोर

--- रूस दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान, मलेशिया और मंगोलिया के नेताओं के साथ की वार्ता, पीएम मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री के सामने उठाया जाकिर नाइक के भारत प्रत्यर्पण का मुद्दा,...प्रधानमंत्री रूस के सफल दौरे के बाद स्वदेश रवाना

प्रधानमंत्री ने की द्विपक्षीय बैठकें


---रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- प्रभावी अंतरराष्ट्रीय संगठन की कल्पना भारत के बिना संभव नहीं.... कहा- G8 समूह का महत्व फिर से स्थापित करने के लिए सहयोगी देश निभाएं अपनी भूमिका ...
पुतिनः प्रभावी अंतरराष्ट्रीय संगठन भारत के बिना संभव नहीं


--- INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बड़ा झटका,दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा. इसके ..

सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं


--- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण कोरिया में 8वें सियोल रक्षा संवाद को मुख्य वक्ता के रूप में किया संबोधित, कहा, कोई भी देश नहीं है आतंकवाद से अछूता। विश्व समुदाय से की आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों पर दबाव बनाने की अपील...

राजनाथ सिंह: आतंकवाद पर लगे लगाम


--- राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने साल 2018 के लिए अध्यापकों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से किया सम्मानित, राष्ट्रपति ने कहा- युवाओं के नैतिक मूल्यों के निर्मिाण में अध्यापकों का है अहम योगदान...

शिक्षक दिवस आज

-- और,

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 7 सार्वजनिक और 7 निजी, विश्वविद्यालयों को उत्कृष्ट संस्थान घोषित किया । आईआईटी मद्रास और बीएचयू सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की सूची में टॉप पर जबकि निजी क्षेत्र में अमृता विश्वविद्यापीठ्म और वैल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलाजी उत्कृष्ट संस्थान की सूची में शामिल..
देश के 14 संस्थान को उत्कृष्ट संस्थान घोषित

Samachar @ 6pm:,ddnews live,doordarshan news,

Post a Comment

0 Comments